Surprise Me!

मोदी की आलोचना पर रामचंद्र गुहा को धमकी | Ramachandra Guha gets threat emails

2019-09-20 0 Dailymotion

जाने-माने लेखक-इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने ट्वीट किया कि उन्हें ऐसे मेल आ रहे हैं जिनमें चेतावनी दी गई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की आलोचना नहीं करें। उन्होंने यह भी कहा कि ये सारे मेल एक जैसे हैं। 58 साल के गुहा ने दावा किया कि मेल में यह चेतावनी भी दी गई कि वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भी आलोचना नहीं करें। ट्वीट में कहा गया है कि कई लोगों की ईमेल आईडी से मुझे एक जैसे मेल आ रहे हैं। इनमें चेतावनी दी गई है कि भाजपा की आलोचना करने पर 'दिव्य महाकाल' की ओर से मिलने वाली सजा के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि मुझे यह चेतावनी भी दी गई कि दुनिया को बदलने के लिए दिव्य महाकाल की ओर से चुने गए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त नरेंद्र मोदी और अमित शाह की आलोचना नहीं करूं।

Buy Now on CodeCanyon